WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

whatsapp par channel kaise banaye – 1 मिनट में

आज हम इस आर्टिकल में सीखेंगे whatsapp par channel kaise banaye ? whatsapp सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला मोबाइल एप्प है. सभी मोबाइल में इस एप्प को इनस्टॉल देखने को मिल जाएगा. whatsapp अपने एप्प को बहुत जल्दी- जल्दी अपडेट करता है और उसमे नई- नई फीचर को शामिल करता है. ऐसे ही कुछ महीने पहले whatsapp चैनल नाम का फीचर शामिल किया है.

बहुत सारे लोगों को अभी भी पता नहीं है की whatsapp चैनल क्या है कुच्छ लोग सोचते हैं यह youtube चैनल की तरह ही काम करता है. यदि आप भी ऐसे सोचते है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है. यह youtube चैनल से बिलकुल अलग है. यहाँ अपर , मैं आपको बारिके से बताने वाला हूँ whatsapp par channel kaise banaye और इस व्हाट्सएप चैनल का क्या उपयोग है? ? यदि आप इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पड़े.

whatsapp चैनल क्या है


यदि आप टेलीग्राम उपयोग करते हैं तो उसमे अपने चैनल जरुर देखा होगा या फिर अपने किसी चैनल को जरुर ज्वाइन करके उपयोग किया होगा. whatsapp चैनल भी बिलकुल उसी तरह है. whatsapp चैनल एक तरह का ब्रोडकास्ट टूल है जो यूजर अपने follower को फोटो, विडियो , स्टीकर और पोल जैसी अलग- अलग चीजों का शेयर करने का आप्शन प्रदान करता है.

यह बिलकुल whatsapp ग्रुप की तरह होता है, लेकिन इसमें ज्वाइन करने का आप्शन होता है जो कोई भी इसमें जोड़ सकते हैं औरइसमें एक ही चैनल का मालिक होता है केवल वाही इसमें पोस्ट और अन्य चीजें शेयर कर सकता है. follower उसमे लाइक, कमेन्ट और रियेक्ट कर सकते हैं. व्हाट्सएप चैनल में जोड़ने के लिए कोई लिमिट नहीं है आप बहुत सरे लोगों को इसमें जोड़ सकते हैं.

whatsapp par channel kaise banaye


व्हाट्सएप चैनल बनाना बहुत ही आसान है अगर आपने व्हाट्सएप में पहले कभी ग्रुप बनाया है तो यह उससे भी बहुत आसान है. नीचे मैंने आपको पॉइंट के मदद से समझाने वाला हूँ जिससे आपको ओर भी आसानी से समझ आएगा.

  • अपने मोबाइल में whatsapp को खोले
  • जैसे आप व्हाट्सएप खोलेंगे तो यहाँ आपको update नाम का आप्शन देखने को मिले जाएगा, इस पर क्लीक कर देना है.
  • जैसे ही आप update आप्शन पर क्लीक करते हैं तो यहाँ आपको + चिन्ह दिखाई देगा, इसमें क्लीक करके Create channel आप्शन पर क्लीक कर देना है.
  • उसके बाद आपके समाने एक नई इंटरफ़ेस आयेगा, यहाँ Continue आप्शन पर क्लिक कर देना है.
  • उसके बाद यहाँ ऊपर में आपको कैमरा आइकॉन देखने को मिलेगा, इस पर क्लीक करके फोटो को सेट करना जिसे आ अपने चैनल में लगाना चाहते हैं.
  • उसके बाद नीचे आपको चैनल का नाम रखना है और नीचे वाले में चैनल का डिस्क्रिप्शन लिखना है. जैसे कि आपक व्हाट्सएप चैनल में क्या- क्या पोस्ट करते है, कौन – कौन इस चैनल को ज्वाइन कर सकता और ज्वाइन करने पर उनको क्या फायदा मिलेगा इत्यादि.
  • इन सब को भरने के बाद Create channel आप्शन पर क्लीक कर देना है.
  • उसके बाद आपका व्हाट्सएप चैनल पूरी तरह से बन जाएगा और आप इसमें कोई भी पोस्ट कर सकते हैं जिसे आप पोस्ट करना चाहते हैं.
whatsapp par channel kaise banaye - 1 मिनट में

व्हाट्सएप चैनल का क्या उपयोग है?

  • सूचना प्रदान करने के लिए : व्हाट्सएप चैनल का उपयोग सूचना प्रदान करने के लिए भी किया जा सकता है. बिजिनेस और व्यक्तिगत में इसका उपयोग सूचना देने या अपडेट देने के लिए करते हैं. जैसे कि अगर किसी का व्यासाय का चैनल है तो इसकी मदद से नई प्रोडक्ट की सूचना follower को प्रदान कर सकती है या फिर कोई भी प्रोडक्ट लंच होती है तो व्हाट्सएप चैनल की मदद से अपडेट दे सकते है. अगर कोई आम आदमी व्हाट्सएप चैनल बनाता है, तो वह अपने डेली जीवन की घटनाओ और यात्राओं की सुचना अपने दोस्तों और परिवार को शेयर कर सकते हैं.
  • शिक्षा देना के लिए :व्हाट्सएप चैनल का उपयोग शिक्षा प्रदान करने के लिए भी किया जाता है. जैसे की स्कूल या विश्वविद्यालय में इसका उपयोग छात्रों को पाठ्यक्रम सामग्री प्रदना करने के लिए करते हैं. इसकी मदद से छात्रों तक स्कूल में होने वाले जानकारी को शेयर किया जा सकता है.
  • मनोरंजन प्रदान करना : यदि आपका कोई कॉमेडी youtube चैनल या फिर मेम instagram अकाउंट है तो आप इसमें follower को ज्वाइन कर सकते हैं और इसमें उन्हें डेली मनोरंजन से जोड़ी पोस्ट या विडियो शेयर कर सकते हैं. ताकि आपके youtube या instagram में भी एन्गाजेमेंट बने रहे.
  • सामाजिक जुड़ाव को बढ़ावा देना : इस व्हाट्सएप चैनल की मदद से समाज में बढावा मिल सकता है. जैसे की अगर किसी मंत्री ने व्हाट्सएप चैनल को बना लिए है तो वह इसके मदद से लोगों को जोड़ सकते हैं और उन्हें follower को शेयर कर सकते हैं कि समाज में क्या- क्या बदलाव किए जा रहे हैं या फिर क्या- क्या योजना लागु कर राहे हैं. वह सब इसकी मदद से सूचना प्रदान कर सकता है.

व्हाट्सएप चैनल कैसे प्राप्त करें?


यदि आप youtube में जाकर सर्च करेंगे “व्हाट्सएप चैनल कैसे प्राप्त करें?” तो आपको वहां बहुत सारा विडियो देखने को मिल जाएगा. उसमे आपको बताया जाएगा की whatsapp चैनल प्राप्त करने के लिए आपको बिजिनेस whatsapp उपयोग करना होगा तभी आप इस चैनल का फीचर प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं ऐसा बिलकुल भी नहीं है.

व्हाट्सएप चैनल का फीचर सभी मोबाइल में दिए जायेंगे. हालाँकि, यह कुछ महीने ही हुए है लंच करते है हुए इसलिए एक्स्प्रेरिमेंट के लिए कुछ लोग को ही इस फीचर मिल रहा है. अगर आपको नहीं मिला है तो आप अपने व्हाट्सएप को प्ले स्टोर में जाकर update कर सकते हैं. ऐसा करने पर भी यदि आपको नहीं मिल रहा है तो कुछ दिन इंतिजार करना है. उसके बाद आपको व्हाट्सएपचैनल मिल जाएगा.

व्हाट्सएप चैनल के लिए कौन पात्र है?

जैसे की मैंने आपको ऊपर में भी बाया है व्हाट्सएप चैनल का हक़दार सभी लोग है, लेकिन यह फीचर पूरी तरह से सभी लोगों के लिए रोलोउट नहीं है. जिस वजह से सभी लोगों को इस फीचर को नहीं मिला है. हालाँकि, दिन व दिन सभी लोगों को इस फीचर देखने को मिल जाएगा.

यदि आपको भी व्हाट्सएप चैनल नहीं मिला है तो आपको बिलकुल भी घबराने की जरुरत नहीं बहुत जल्द आपको भी मिल जाएगा और किसी youtuber की कहने से नार्मल व्हाट्सएप से बिजनेस व्हाट्सएप में स्विच नहीं करना है. नार्मल व्हाट्सएप में भी व्हाट्सएप चैनल आप्शन मिल जाता है.

क्या व्हाट्सएप चैनल में एक से ज्यादा एडमिन हो सकते हैं?

यह सम्भव नहीं है, व्हाट्सएप चैनल में एक ही एडमिन हो सकते हैं और वाही पूरी व्हाट्सएप चैनल को कण्ट्रोल कर सकता है. फोटो शेयर कर सकता है, विडियो शेयर कर सकता है और स्टीकर भी शेयर कर सकता है. इसके आलावा, वो अपने follower के लिए पोल भी बना सकता है. जिसमे सभी follower उसमे सेलेक्ट कर सकते हैं.

अन्तिम शब्द

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है whatsapp पर चैनल क्या होता है, whatsapp par channel kaise banaye और whatsapp चैनल किसको मिल सकता है. मुझे पूरा उम्मीद है. इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से whatsapp में चैनल को बना सकते हैं और आप यह भी समझ गए होंगे कि whatsapp व्हाट्सएप चैनल कैसे प्राप्त करते हैं ? यदि आपको whatsapp बनाने में कोई भी दिक्कत आती है तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताए.

Leave a comment