WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

whatsapp lock kaise hataye

.आज मैं आपको बताऊंगा whatsapp par lock lagane ka tarika साथ ही उस whatsapp lock kaise hataye? आज सभी लोग अपने मोबाइल में whatsapp उपयोग करते हैं. क्योंकि इसकी मदद से आसानी से किसी को भी मेसेज किया जा सकता है.

आज whatsapp वर्ल्ड का सबसे पोपुलर messaging एप है. इस whatsapp एप की मदद से आप किसी को भी मेसेज कर सकते हैं, साथ ही ऑडियो/ विडियो कॉल कर सकते हैं और इसके आलावा, आप उन्हें अपना लोकेशन भी सेंड कर सकते हैं. whatsapp में हमारा सीक्रेट चैट होते हैं. सभी लोग इसे अन्य लोग से छुपाना चाहते है परन्तु, उनको पता नहीं होता है कैसे चैट को छुपाए या whatsapp को लॉक करे जिससे कोई भी उसका whatsapp ओपन न कर पाए.

दोस्त, यदि आप भी अपना whatsapp को लॉक करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे हैं. यहाँ पर मैंने स्टेप बाय स्टेप सारी चीजों को बताने वाला हूँ.

whatsapp par lock lagane ka tarika

यहाँ हम जानेगे whatsapp par lock lagane ka tarika. लॉक लगाने के लिए whatsapp में ही एक फीचर मिल जाता है. जिससे कोई भी whatsapp में फिंगर लॉक को लगा सकते है. यह फीचर खासकर whatsapp लॉक करने के लिए दिया है जिससे कोई भी किसी का सीक्रेट whatsapp चैट न देख पाए. नीचे मैंने स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया है, इसे ध्यान से पड़े.

  • whatsapp में लॉक लगाने से पहले अपने whatsapp को प्ले स्टोर से अपडेट कर लेना है, क्योंकि हो सकता है आप पुराने वर्शन उपयोग कर राहे हैं और उसमे यह फीचर न हो. तो पहले इसे अपडेट कर लें.
  • उसके बाद इस whatsapp को ओपन करे, जैसे ही आप इस whatsapp को ओपन करेंगे तो ऊपर में आपको तीन डॉट दिखाई देगा इस पर क्लीक कर देना है.
  • इस तीन डॉट पर क्लीक करने के बाद यहाँ आपको बहुत सारे आप्शन देखने को मिल जाएगा. इनमे से आपको नीचे setting आप्शन देखने को मिल जाएगा, इस पर क्लीक कर देना है.
  • setting आप्शन पर क्लीक करने के बाद आपके समाने एक नई पेज ओपन हो जाएगा और यहाँ आपको बहुत सारे आप्शन देखने को मिल जाएगा. इनमे से आपको Privacy आप्शन पर क्लीक कर देना है.
  • जैसे ही आप privacy आप्शन पर क्लीक करते हैं तो यहाँ पर भी आपको कई सारे आप्शन देखने को मिल जाएगा.अब यहाँ आपको Fingerprint lock आप्शन देखने को मिल जायेगा, इस पर क्लीक कर देना है.
  • इस Fingerprint Lock आप्शन पर क्लीक करने के बाद आपको यहाँ इस आइकॉन पर क्लीक करके इसे इनेबल कर देना है और अपने मोबाइल की फिंगर लॉक में ऊँगली को लगा लेना है.
  • जैसे ही आपका फिंगर को कैच करेगा तो आपको एक और नई पेज देखने को मिल जाएगा. यहाँ आपको कई सारे आप्शन मिल जाएगा, इसका मतलब है आप आपने whatsapp को अपने- आप लॉक करना चाहते हैं. whatsapp बंद करने के तुरंत बाद, 1 मिनट बाद और 30 मिनट बाद.
  • यहाँ आप अपने अनुसार सेलेक्ट कर लेना है. उसके बाद आपके whatsapp में लॉक लग जाएगा और जब भी आप whatsapp को ओपन करेंगे तो उस टाइम अपनी ऊँगली से whatsapp लॉक को खोलना होगा.

whatsapp lock kaise hataye

whatsapp से लॉक हटना बहुत ही आसान है. हमने चालू करने के लिए जो भी स्टेप को फॉलो किया था. उन्हें स्टेप को फॉलो करेंगे बंद करने के लिए भी. नीचे बताए गए पॉइंट को अच्छे से देखें.

  • अपने whatsapp को ओपन करे
  • ओपन करने के बाद,ऊपर कोने में तीन डॉट दिखाई देगा इस पर क्लीक कर देना है. फिर आपको setting पर क्लीक कर देना है.
  • यहाँ पर आपको Privacy आप्शन देखने को मिल जायेगा, इसमें क्लीक कर देना है.
  • अब यहाँ स्क्रीन को नीचे की ओर स्क्रॉल करना है.
  • सबसे नीचे आपको Finger Lock आप्शन देखने को मिल जाएगा, इस पर क्लीक कर देना है.
  • इसमें क्लीक करने के बाद इस आप्शन को डिसेबल कर देना है.
  • इतना करने से ही आपके whatsapp की लॉक हट जाएगा.

whatsapp me lock kaise hataye

इन्हें भी जरुर पड़े

होम स्क्रीन पर फुल फोटो कैसे सेट करें

मेरा मोबाइल में कितना एमबी है

ऐप लॉक कैसे रख सकते हैं?

instagram में आईडी कैसे बनाते है


व्हाट्सएप लॉक करने के लिए कौन सा ऐप है?

यदि आप किसी एप की मदद से whatsapp को लॉक करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर में बहुत सारे ऐसे एप्प उपलब्द है जिससे आप whatsapp के आलावा, अन्य एप को भी लॉक कर सकते हैं. यहाँ पर मैं आपको एक एप locker के बारे में बताने वाला हूँ. जिसे आप whatsapp को लॉक कर सकते हैं.

  • अपने मोबाइल की प्ले स्टोर को खोले
  • प्ले स्टोर की सर्च बार में टाइप करे “whatsapp locker” और इसे सर्च कर देना है.
  • अब आपके सामने बहुत सारे एप आएगा, इनमे से आपको इस पर क्लीक कर देना है जैसे आप नीचे फोट पर देख रहे हैं.
  • क्लीक करने के बाद install आप्शन पर क्लीक करे.

  • डाउनलोड होने के बाद इस एप को खोले
  • जैसे ही आप इस app को ओपन करेंगे तो आपको यहाँ नीचे get started आप्शन देखने को मिल जाएगा इस पर क्लीक कर देना है.
  • अब यहाँ आपको Next आप्शन मिल जाएगा इस पर क्लीक करते जाना है.
  • उसके बाद अपको continue to app आप्शन मिल जाएगा इस पर क्लीक कर देना है.
  • अब यहाँ आपको अपना पैटर्न सेट कर लेना है, उसके बाद उस एप को सेलेक्ट करे जिसे आप लॉक करना चाहते हैं.

दोस्तों, ये जो मैंने आपको इस ऐप लॉकर के बारे में बतया है इसकी मदद से आप फिंगर लॉक, फेस लॉक और पासवर्ड लोग को लगा सकते हैं किसी भी एप्प को लॉक करने के लिए

whatsapp पर लॉक लगाने के फायदे क्या है

whatsapp पर लॉक लगाने के निम्नलिखित फायदे है

  • यदि आप अपने whatsapp को फिंगर से लॉक करते हैं तो आपके आलावा कोई भी आपका whatsapp ओपन नहीं कर पाएगा.
  • यदि आप चाहते हैं आपके whatsapp कोई और न खोले तो आप इसे उपयोग कर सकते हैं.
  • अगर आप अपने whatsapp में लॉक को लगाते हैं तो आपका मेसेज अन्य लोग नहीं देख पाएंगे.
  • यदि आपका मोबाइल खो जाता है तो और आपका मोबाइल कोई प्राप्त करता है तो उसे आपका चैट नहीं देख पाएगा.
  • यदि आपका मोबाइल आपके आलावा घर में और लोग भी इस्तिमाल करते हैं तो आसानी से आपके चैट को नहीं देख पाएंगे.

अंतिम शब्द

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है whatsapp पर लॉक कैसे लगाए और whatsapp lock kaise hataye ? यहाँ पर मैंने आपको बतया है whatsapp पर लॉक लगाने के फायदे क्या- क्या है ? उम्मीद करता हूँ इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आप whatsapp में बहुत ही आसानी से लॉक को लगा पाएंगे.

Leave a comment