WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूट्यूब चालू करना है कैसे करें मोबाइल

यूट्यूब चालू करना है : नमस्कार मेरे मित्र, आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूँ आप अपने मोबाइल में youtube चालू कैसे कर सकते हैं. जब पहली बार youtube को लंच किया था तब कंप्यूटर और लैपटॉप की मदद से एक्सेस किया जाता था, क्योंकि उस वक्त सभी के पास आज जैसा मोबाइल नहीं हुआ करता था. लेकिन आज सभी लोग मोबाइल उपयोग करने लगे है जिस वजह से सभी लोग मोबाइल में youtube उपयोग कर पते हैं.

मोबाइल में youtube को चालू करना बहुत ही आसान है इस वजह से सभी लोग आज के समय में मोबाइल में youtube को चालू करते हैं. लेकिन किसी को किसी वजह से अपने मोबाइल में चालू नहीं कर पाते हैं यदि आप भी चालू नहीं कर पाते हैं तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने राहे यहाँ आपको सभी जानकारी देने वाला हूँ.

यूट्यूब चालू करना है


जैसे की मैंने आपको ऊपर में बताया हुआ है की बहुत आसान है. लेकिन बहुत सारे लोग जो नई- नई मोबाइल उपयोग करना शुरू करते हैं उनको इसके बारे में पता नहीं होता है. यदि आप भी उनमे से एक है और आपको मोबाइल में यूट्यूब चालू करना है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पड़े. यहाँ नीचे में आपको पॉइंट के माध्यम से समझाने के की कोशिश करूँगा तो उन्हें ध्यान से देखे.

  • बहुत सारे लोगों के मोबाइल में youtube इनस्टॉल नहीं रहता है. यदि आपके मोबाइल में youtube इनस्टॉल नहीं है तो प्ले स्टोर से डाउनलोड करे.
  • जैसे आप प्ले स्टोर को ओपन करके सर्च बार में “youtube” टाइप करके सर्च करेंगे तो आपको youtube ऐप मिल जायेगा. इस पर क्लीक करके डाउनलोड पर क्लीक करे.
  • उसके बाद आपके मोबाइल में youtube डाउनलोड हो जायेगा.
  • अब आपको मोबाइल में youtube आइकॉन दिखाई देगा, इस पर क्लीक कर देना है.
  • अब आप यहाँ से किसी विडियो को देख सकते हैं. किसी भी विडियो को देखने के लिए यानि मन पसंद विडियो देखने के लिए सर्च बार में उस विडियो का नाम लिखकर सर्च कर देना है.
  • उसके बाद आपको वो विडियो दिखाई देगा, अब उस विडियो में क्लीक कर देना है उसके बाद आप उस विडियो को देख सकते हैं.

यूट्यूब चालू करना है कैसे करे मोबाइल में


मैंने आपको ऊपर में बताया हुआ है कैसे आप अपने मोबाइल में youtube को डाउनलोड करके चालू कर सकते हैं. लेकिन डाउनलोड करने के बाद आप भी आपका youtube चालू नहीं हो रहा है तो यहाँ तो कुच्छ तरीके बताये गए हैं इन्हें ध्यान से देखें.

  • सबसे पहले मोबाइल की सेटिंग ऐप को खोले
  • अब यहाँ आपको app आप्शन पर क्लीक करना है.
  • उसके बाद आपको यहाँ Manage apps नाम का आप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लीक करना है.
  • अब यहाँ स्क्रीन के नीचे की ओर स्क्रोल करे. यहाँ आपको youtube आइकॉन दिखाई देगा. इस पर क्लीक करे.
  • इतना करने के बाद आपको यहाँ clear data नाम आप्शन पर क्लीक करना है.
  • ऐसा करने से आपके youtbe के जितने भी कैशे फाइल है वह सब डिलीट हो जायेगा और आप youtube को चालू कर सकते हैं.

youtube चालू करना है अकाउंट कैसे बनाये

अगर आप youtube में किसी भी विडियो को देख रहे है और विडियो को like या उस पर कमेंट करना चाहते हैं तो आपको यहाँ अकाउंट बनाना होगा. तभी आप किसी भी विडियो को लाइक और कमेन्ट कर सकते है. कैसे करते हैं नीचे इसके बारे में बताया गया है.
youtube में विडियो को लाइक करने के लिए आपके पास गूगल अकाउंट होना अवश्यक है. यदि आपके पास नहीं है तो नीचे ध्यान से देखे.

  • जब आप youtube को ओपन करेंगे तो कोने में आपको तो आपको एक इन्सान के जैसा आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लीक करना है.
  • उसके बाद आपको sign in का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लीक करे
  • जैसे अप उसमे क्लीक करते है तो आपको दुसरे पेज में भेज दीया जाता है. अगर आपके पास पहले से ईमेल आईडी है तो उसे यहाँ इंटर करे और next आप्शन पर क्लीक करे.
  • अगर आपके पास नहीं है तो creat account आप्शन पर क्लीक करना है.
  • जैसे आप creat अकाउंट आप्शन पर क्लीक करेंगे तो आपको कहा जाएगा किस उपयोग के लिए आप ईमेल को आईडी को बनान चाहते हैं जैसे की बिजिनेस के लिए, अपने बच्चे के लिए या फिर पर्सनल उपयोग करने के लिए.
  • अपने अनुसार कोई सा भी आप्शन को सेलेक्ट करे नहीं तो आप पर्सनल उपयोग करने के लिए बना रहे हैं तो ऊपर वाले को पर क्लीक करे.
  • अब आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा, यहाँ पहला नाम और लास्ट नाम इंटर करना है और next आप्शन पर क्लीक करना है.
  • इतना करने के बाद आपको अपना Date of birth को सेलेक्ट कर लेना है साथ ही Gender को भी सेलेक्ट कर लेना है और नेक्स के आप्शन पर क्लीक कर लेना है.
  • उसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी को बना लेना है आप अपने अनुसार अपना ईमेल आईडी को बना सकते है और next आप्शन पर क्लीक करना है.
  • उसके बाद आपको एक मजबूद सा पासवर्ड को सेलेक्ट कर लेना है. जिससे कोई भी आपका पासवर्ड का अनदजा नहीं लगा पाए.
  • उसके बाद yes i am in बटन पर क्लीक करे और submit पर क्लीक कर देना है.
  • उसके बाद आपका ईमेल आईडी बनाकर तैयार हो जायेगा अब आपको youtube में आना है और sing in पर क्लीक करके ईमेल और पासवर्ड को इंटर करके sing इन कर लेना है.
  • इतना करने के बाद आपका अकाउंट youtube में बन जायेगा और आप किसी विडियो में कमेन्ट कर सकते हैं और उस विडियो को लाइक भी का सकते हैं.

कंप्यूटर में यूट्यूब चालू करना है तो कैसे करे

ऊपर में हमने जाना मोबाइल में यूट्यूब चालू करना है तो कैसे करते हैं . यहाँ पर हम जानेंगे कंप्यूटर या लैपटॉप में यूट्यूब कैसे चालू करते हैं. कंप्यूटर में यूट्यूब चालू करना बहुत ही आसान है यह कोई राकेट साइंस नहीं है. अगर आप थोडा बहुत भी इन्टरनेट इस्तिमाल करना जानते हैं तो आप बहुत ही आसानी से कंप्यूटर में चालू कर सकते हैं. नीचे मैंने पॉइंट दिया गया है जिससे आप आसानी से समझ सकते है.

  • कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र को ओपन करे .
  • उसके बाद सर्च बार में आपको टाइप करना है “youtube” और सर्च कर देना है.
  • आपके सामने यूट्यूब का ऑफिसियल वेबसाइट आ जायेगा, इसमें आपको क्लीक करना है.
  • जैसे आप इसमें क्लीक करेंगे तो आपके कंप्यूटर में यूट्यूब चालू हो जायेगा
  • सर्च बार में क्लीक करके आप कोई भी मनपसंद विडियो को देख सकते हैं.

इन्हें भी जरुर पड़े

मोबाइल में टाइम कैसे सेट करे ?

किसी भी चेहरे पर अपना चेहरा लगाए, एक क्लिक में

नॉर्मल फोटो को फुल hd बनाए एक क्लिक में।

गाने के बीच पार्ट को रिंगटोन ऐसे लगाए।

youtube से जोड़ी कुछ सवाल और उनका जवाब

यूट्यूब शुरू क्यों नहीं हो रहा?

इसके कारण बहुत सारे हो सकते हैं, एक हैं आपके youtube अपडेट नहीं होने के कारण, दूसरा इन्टरनेट कनेक्शन नहीं होने के कारण और तीसरा है youtube की कैश डाटा की वजह से. मैंने इन सब के बारे में बताया हुआ है.

यूट्यूब अपडेट नहीं हो रहा है तो क्या करें?

आप मोबाइल की youtube को प्ले स्टोर से अपडेट कर सकते हैं. मोबाइल में प्ले स्टोर को खोले, इसके बाद कोने में ईमेल का लोगो दिखाई देगा इस पर क्लीक करे. जैसे ही आप इसमें क्लीक करते हैं यहाँ नीचे आपको update all आप्शन देखने को मिल जायेगा. इस पर क्लीक करे. ऐसा करने से youtube के आलावा आपके मोबाइल की सभी एप्प अपडेट हो जाएगा.

मैं अपने फोन में यूट्यूब ऐप कैसे इंस्टॉल कर सकता हूं?

बहुत ही आसान है. मोबाइल की प्ले स्टोर को खोले और सर्च बॉक्स में टाइप करे “youtube” अब यहाँ आपको डाउनलोड का youtube आइकॉन दिखाई देगा इस पर क्लीक करे. जैसे आप उसमे क्लीक करेंगे तो आपको download आप्शन देखने को मिल जाएगा उस पर क्लीक करे. उसके बाद आपके मोबाइल में youtube इनस्टॉल हो जाएगा.

अंतिम शब्द

यहाँ इस आर्टिकल में हमने जाना यूट्यूब चालू करना है | यूट्यूब चालू करना है कैसे करे मोबाइल में.बहुत सारे लोग आज मोबाइल में youtube को चालू नहीं कर पाते हैं अगर आप भी उनमे से हैं तो आप इस आर्टिकल को ध्यान से पड़ने के बाद आसानी से चालू कर सकते हैं. मुझे पूरा उम्मीद है इस आर्टिकल को पड़ने के बाद आप youtube को चालू कार सकते हैं आगे आपको चालू करने में कोई भी दिक्कते आ रहे हैं तो नीचे कमेन्ट में हमें जरुर बताए. आपको सहायता देंगे.

Leave a comment