WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मेरा ओटीपी नंबर क्या है

दोस्तों ! यदि आप भी गूगल में सर्च करते हैं मेरा ओटीपी नंबर क्या है और आपको अपना ओटीपी नंबर नहीं मिलता है तो यहां पर मैं आपको बताऊंगा कैसे आप अपने मोबाइल में ओटीपी प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों बहुत सारे लोगों को ओटीपी के बारे में जानकारी नहीं होती है.

अगर आपको ओटीपी क्या है और कैसे काम करता है? इसके बारे में पता नहीं है, तो यहां पर मैं आपके पूरे विस्तार से बताने वाला हूं. इसके अलावा, यहां पर मैं आपको बताऊंगा कैसे आप अपने मोबाइल में ओटीपी प्राप्त करते हैं। दोस्तों आपको पता ही होगा जब भी हम ऑनलाइ लेन- दें करे हैं या कहीं पर रजिस्टर करते हैं तो उस दौरान हमारे मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर आता है.

परंतु तभी कभी- कभार हमारे मोबाइल में ओटीपी नंबर नहीं आता है इस वजह से आगे काम नहीं कर पाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद यह समस्या आपका दूर हो जाएंगे।

ओटीपी क्या होता है

सबसे पहले जानते हो ओटीपी होता क्या है? बहुत सारे लोगों को कोई ओटीपी के बारे में जानकारी नहीं होती है। आपको बता दूं, जिस तरह आप अपने मोबाइल में पासवर्ड का उपयोग करते हैं. इस तरह ओटीपी एक पासवर्ड होता है, परंतु यह कुछ मिनट के लिए यह होता है. उसके बाद इसका समय सीमा समाप्त हो जाते हैं। आमतौर पर ओटीपी 6 अंकों का होता है इसे ऑनलाइन लेनदेन के लिए उपयोग किया जाता है। OTP का उपयोग विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन लेनदेन को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है। जैसे :

  • बैंक लेन देन,बैंकिंग लेनदेन
  • ऑनलाइन खरीदारी
  • सोशल मीडिया अकाउंट में लॉगिन
  • पासवर्ड रीसेट करना इत्यादि।

otp का पूरा नाम क्या है

otp का पूरा नामा “one time password’ होता है. जैसे की मैंने आपको बतया है यह ऑनलाइन काम के लिए उपयोग किया जाता है. जैसे की सोशल मीडिया में अकाउंट बनने के समय और पासवर्ड को रिसेट करते समय. otp यह एक तरह का पासवर्ड होता है जिसे केवल एक बार ही उपयोग होता है. यह आपके अकाउंट को सिक्योर करता है.

बिना otp के आपके अकाउंट को कोई भी आसानी से लॉग इन कर सकता है और उसका पासवर्ड भी बदल सकता है, जिससे बाद में वह इसे गलत उपयोग भी कर सकता है. otp को मोबाइल नंबर में मेसेज के माध्यम से भेजा जाता है. इसके आलावा, ईमेल पर भी भेजा जाता है.

मेरा ओटीपी नंबर क्या है

ऊपर में आपने जान लिया है otp क्या होता है और otp का पूरा नाम क्या होता है? लेकिन बहुत सारे लोगो के साथ ऐसा भी होता है जब वे किसी ऐप में रजिस्टर करते है तो उनके मोबाइल में otp आता है और वे निकाल नहीं पाते. दोस्तों! यदि आप otp को निकाल नहीं पाते हैं तो यहाँ मैं आपको बताउंग कैसे आपको निकालना है.

  • अपने मोबाइल की मेसेज ऐप को खोले.
  • अब यहाँ आपको एक मेसेज आया होगा, इस पर क्लीक करे.
  • इसमें आपको अपना 6 अंको का otp मिलेगा.

लेकिन, बहुत सारे लोगों के साथ ऐसा भी होता है. उनके मोबाइल में otp नहीं आते हैं. यदि आपके मोबाइल में otp नहीं आ रहा है तो जहाँ से आप भेज राहें हैं वहां पर आपको “Resent” पर क्लीक करना है. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर में otp आ जाएगा, लेकिन फिर भी आपके नंबर otp नहीं आता है तो मोबाइल को एक बार रीस्टार्ट कर ले.

  • मोबाइल को रीस्टार्ट करने के लिए मोबाइल की पॉवर बटन को दबाए राखे.
  • उसके बाद आपके रीस्टार्ट का आइकॉन दिखाई देगा, इस पर क्लीक करे.
  • उसके बाद आपका मोबाइल रीस्टार्ट हो जाएंगे.
  • लेकिन, फिर भी आपके मोबाइल में otp नहीं आ रहा है, तो जहाँ से आप otp को भेज राहे हैं वहां मोबाइल नंबर को ठीक से चेक करना है. कहीं आपने नंबर तो गलत नहीं इंटर किया है.

दोस्तों, मोबाइल में otp न आने पर ये कुच्छ चीजों को ही आपको करना होता है.

  • Resent otp पर क्लीक करे.
  • mobile को जाचं करे आपने नंबर सही इंटर किया है या नहीं.
  • मोबाइल को रीस्टार्ट करे.

इन पॉइंट को फॉलो करने एक बाद आपके मोबाइल otp आ जाएगा.

इन्हें भी जरुर पड़े.

ईमेल में क्या लिखा जाता है? यहाँ जाने सब कुछ.

मेरा गूगल पासवर्ड क्या है, कैसे पता करे?

youtube से गाना कैसे डाउनलोड करे?

मोबाइल से डिलीट फोटो वापस कैसे लाए?

Email otp Kaise Jane

एक हमने जाना मेरा ओटीपी नंबर क्या है यहाँ जननेगे ईमेल से otp कैसे जाने ? ईमेल ओटीपी जाना भी बहुत आसान है। यदि आप कहीं ऑनलाइन कर रहे हैं या कुछ लेनदेन कर रहे हैं और उस लेनदेन को सिक्योर करने के लिए आपने अपना ईमेल आईडी दिए हैं ओटीपी को प्राप्त करने के लिए ।तो वहां से जो भी ओटीपी आएंगे वह आपकी ईमेल आईडी पर आएगा, लेकिन बहुत लोगों को ईमेल आईडी से ओटीपी निकालना नहीं जानते हैं। यहां मैं आपको बताऊंगा ओटीपी ईमेल से कैसे निकालते हैं।

ओटीपी निकालने के लिए नीचे पॉइंट को ध्यान से देखें।

  • अपने मोबाइल की जीमेल ऐप को खोलें।
  • यदि आप अपने मोबाइल में बहुत सारे ईमेल आईडी बना कर रखे हैं। तो ऊपर कोने में आपको ईमेल आइकॉन देखने को मिल जाएगा, इस पर क्लिक करना है।
  • यहां उस ईमेल को सेलेक्ट करें जिससे आपने ओटीपी प्राप्त करने के लिए दिए हैं।
  • उसके बाद यहां पर आपको एक ईमेल आया होगा इस पर क्लिक करना है।
  • यहां पर आपको 6 अंक का ओटीपी दिखाएं देगा।

Otp number kaise nikale

जैसे कि आपको मैने बताया है। ओटीपी को एसएमएस और ईमेल के माध्यम से भेजा जाता है। ओटीपी निकालना बहुत ही आसान है. अगर आपने ओटीपी प्राप्त करने के लिए मोबाइल नंबर इंटर किए हैं तो आपको अपने मैसेज इनबॉक्स को ओपन करना है. यहां आपको एक ओटीपी मैसेज दिखाई देंगे जब इस पर क्लिक करेंगे तो यहां आपको 6 डिजिट का अंक दिखाई देगा। जब आप इस 6 डिजिटल अंक को वहां इंटर करेंगे जहां से अपने ओटीपी प्राप्त करने के लिए अपना नंबर इंटर किए थे. उसके बाद आपका काम हो जाएगा।

इस फोन का ओटीपी क्या है?


जैसे कि अपने ऊपर में भी पढ़ लिया होगा कि otp को ईमेल और मोबाइल नंबर में एसएमएस माध्यम से भेजा जाता है। लेकिन कभी-कभी ओटीपी को कॉल के माध्यम से भी बताया जाता है. लेकिन ज्यादातर ईमेल और मोबाइल नंबर में ही भेजा जाता है। यदि आपने अपने फोन नंबर कहीं दिए हैं ओटीपी प्राप्त करने के लिए और उस फोन की ओटीपी देखना चाहते हैं। तो अपने मोबाइल की मैसेज ऐप को खोलें. उसके बाद यहां आपको एक मैसेज आया होगा इस पर क्लिक करें। यहां पर आपको 6 डिजिट का ओटीपी दिखाई देंगे।

अंतिम शब्द.

बहुत सारे लोगों के ये पता नहीं होता है मेरा ओटीपी नंबर क्या है? यहाँ इस आर्टिकल में मैंने बहुत ही आसानी से बताया है कैसे आप अपने मोबाइल में या ईमेल से otp देख सकते हैं. यदि आपने इस आर्टिकल को पड़ लिया है तो आपको जानकारी मिल गई होगी. यदि आपको इस आर्टिकल में कोई भी मिस्टेक पड़ने को मिला है तो आप कमेन्ट बॉक्स में जरुर बताए. ऐसे आर्टिकल प्राप्त करने के लिए whatsapp ग्रुप को ज्वाइन करे.

Leave a comment