WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कंप्यूटर का मुख्य कार्य क्या है । कंप्यूटर के भाग और उनके कार्य

नमस्कार दोस्तों, आज यहां इस आर्टिकल पर मैं आपको बताऊंगा कंप्यूटर का मुख्य कार्य क्या है | कंप्यूटर के भाग और उनके कार्य | वैसे आज के समय में आपको हर जगह कंप्यूटर देखने को मिल जाएगा और यह मुझे आपको बताने की जरूरत नहीं है कि कंप्यूटर कैसा होता है और कैसे दिखता है ? आजकल आप जहां भी जाते हैं वहां पर आपको कंप्यूटर अवश्य देखने को मिल जाता होगा।

आपने किसी को कहते हुए यह जरूर सुना होगा कि कंप्यूटर कोई भी काम को मिनट में करता है, जबकि वही काम अगर कोई इंसान करेगा तो वह घंटे का टाइम लगाएगा. परंतु, वाही काम कंप्यूटर मिनट के अंदर कर सकता है। ऐसे में बहुत सारे लोगों का यही सवाल आता है कि कंप्यूटर का मुख्य कार्य क्या है यानी कि हम कंप्यूटर से हम क्या-क्या काम कर सकते हैं और यह कैसे काम करता है?

दोस्तों अगर आप भी जाना चाहते हैं कंप्यूटर का मुख्य कार्य क्या है तो इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना है, क्योंकि यहां पर मैं आपको बहुत ही बारीकी से सरल शब्दों में समझाने की प्रयास करूंगा।

कंप्यूटर का मुख्य कार्य क्या है

कंप्यूटर क्या है और कैसे दिखता है और इसे कैसे इस्तेमाल करते है? शायद मुझे इसके बारे में आपको बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आजकल हर जगह कंप्यूटर आसानी से देखने को मिल जाता है. यहां पर मैं आपको बताऊंगा कंप्यूटर का मुख्य कार्य क्या है? अगर सरल शब्दों में बताए हैं, तो कंप्यूटर का मुख्य काम होता है डेटा को प्रोसेस करना होता है.

ये डेटा इमेज,टेक्स्ट, विडियो और ऑडियो इत्यादि के रुप में हो सकते हैं. कंप्यूटर बड़े-बड़े या कठिन- कठिन कैलकुलेशन कम समय में कर लेता हैं.कंप्यूटर की मदद से कोई भी काम को बिना किसी गलती किए कम समय के अंदर किया जाता है।

कंप्यूटर कोई भी डाटा को यूजर के द्वारा इनपुट डिवाइस की मदद से प्राप्त करता है और उन्हें सीपीयू से प्रोसेस करता है फिर उस परिणाम को कंप्यूटर की मॉनिटर स्क्रीन पर प्रदर्शन करता है।

कंप्यूटर के भाग और उनके कार्य

कंप्यूटर आपने किसी भी काम को चार भाग में विभाजित किया जाता है, इन्हीं की मदद से कोई भी काम को सरलतापूर्वक करते हैं।

  • Input
  • output
  • processing
  • storage

Input device

दोस्तों, जैसे कि आपको पता है कंप्यूटर एक विद्युतीय मशीन है। इन्हें ऑपरेट करने के लिए विद्युत की आवश्यकता होती है, परंतु यह कोई भी काम अपने आप तो नहीं कर पाएगा इन्हें निर्देश या इंस्ट्रक्शन देने होते हैं। दोस्तों आसान भाषा में बताओ तो आपने किसी गांव में गेहू पिसाई मशीन जरूर देखे होंगे. उसमे जब तक गेहूं को नहीं डाला जाता है तब तक वह पिसाई नहीं करता है।

उसी तरह, कंप्यूटर में भी जब तक उसमें इंस्ट्रक्शन को नहीं दोगे, तब तक वह काम नहीं करता है।जिस डिवाइस की मदद से हम कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन देते हैं, उसे डिवाइस को इनपुट डिवाइस कहते हैं वैसे कंप्यूटर के बहुत सारे इनपुट डिवाइस हैं जैसे की माइक्रोफोन,टचपैड लाइट पेन, स्कैनर,माउस और कीबोर्ड इत्यादि।

इनपुट डिवाइस में से कीबोर्ड और माउस को कंप्यूटर के प्राथमिक इनपुट डिवाइस के रूप में माना जाता है, क्योंकि अन्य इनपुट डिवाइस की तुलना में माउस और कीबोर्ड का उपयोग कंप्यूटर में अधिक मात्रा में किया जाता है। इस डिवाइस की मदद से ही यूजर अपने समस्या को यानी इंस्ट्रक्शन को कंप्यूटर तक पहुंच पाता है।

processing

दोस्तों जिस तरह मैंने आपके ऊपर में गेहूं पिसाई का उदाहरण दिया था. इस तरह प्रोसेसिंग भी कार्य करता है , जैसे की गेहूं की पिसाई करने के लिए आप गेहूं को पिसाई मिशन पर डालते हैं और वह अंदर पिसाई करता है यानी की प्रोसेसिंग करता है उसके बाद उसका आटा बाहर निकलता है। इस तरह हम भी कंप्यूटर को अपने इनपुट डिवाइस की मदद से इंस्ट्रक्शन को देते हैं और सीपीयू की मदद से प्रोसेस करता है और उसके बाद किसी आउटपुट डिवाइस यानि मॉनिटर या स्पीकर में वह परिणाम प्रदर्शन करता है।

कंप्यूटर के मदरबोर्ड में एक चिप लगे होते हैं जिन्हें सीपीयू भी कहा जाता है, इस सीपीयू को प्रोसेसिंग यूनिट के नाम से भी जाना जाता है. यह कंप्यूटर के सबसे महत्वपूर्ण पाठ में से एक है क्योंकि जिस तरह हम मनुष्य कुछ भी सोचते हैं जैसे की अगर कोई आपको पूछता है कि 5 और 3 में सबसे ज्यादा कौन बड़ा है तो आप कुछ देर सोचेंगे, और बताएंगे की पांच सबसे बड़ा है.

तो इस तरह आप कंप्यूटर में इंटर करेंगे 5 और 3 में तो सीपीयू उसे प्रोसेस करेगा और उसके बाद आपको पांच परिणाम दिखाएगा।

storage

दोस्तों जिस तरह हमें अपने घर में किसी भी सामान को रखने के लिए अलमारी या कोई अन्य चीज होती है. इस तरह कंप्यूटर में भी डाटा को स्टोर करने के लिए स्टोरेज डिवाइस होते हैं। कंप्यूटर की स्टोरेज दो प्रकार की होते हैं प्राइमरी स्टोरेज और सेकेंडरी स्टोरेज। प्राइमरी स्टोरेज को प्राइमरी मेमोरी भी कहा जता है.

यह मुख्य रूप से दो तरह के होते हैं RAM मेमोरी और ROM मेमोरी. इसके अलावा, सेकेंडरी मेमोरी उसे स्टोरेज को कहते हैं जो बड़ी मात्रा में डाटा को स्टोर करने के लिए या हमेशा के लिए डाटा को स्टोर करने के लिए उपयोग में ले जाते हैं जैसे की हार्ड डिस्क, सीडी, डीवीडी पेनड्राइव इत्यादि सेकेंडरी मेमोरी को एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस भी कहते हैं।


दोस्तों, यहां पर मैं आपको बताना चाहूंगा प्राइमरी स्टोरेज का इस्तेमाल इसलिए कंप्यूटर में किया जाता है, क्योंकि इसमें किसी भी डाटा को टेंपरेरी स्टोर किया जाता है. जब कंप्यूटर में अभी के टाइम में हो रहे काम को सेव करके रखता है जिससे सीपीयू आसानी से उस डेटा को एक्सेस करता है जिस वजह से सीपीयू भी तेजी से काम करता है.

जब तक कंप्यूटर चालू रहता है तब तक इसमें डाटा स्टोर रहता है अगर कंप्यूटर बंद कर दिया जाता है तो इसमें स्टोर किए गए डेटा भी अपने आप डिलीट हो जाता है। इसलिए कंप्यूटर की प्राइमरी मेमोरी को भुलक्कड़ भी कहा जाता है क्योंकि जिस तरह भुलक्कड़ एक इंसान कुछ भी याद नहीं रख पाता है इस तरह प्राइमरी मेमोरी भी कोई भी डाटा स्टोर नहीं कर पता है।

इसके अलावा, यहां पर हमने सेकेंडरी मेमोरी के बारे में भी बात किए थे. जैसे कि मैं आपको बताया सेकंड्री मेमोरी वह मेमोरी होते हैं जिसमें हम डाटा को परमानेंट स्टोर करके रखते हैं यानि की उसमें कोई भी डाटा हमेशा सुरक्षित रहता है और उस स्टोरेज डिवाइस को हम दूसरे कंप्यूटर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। और स्टोर किये गए डेटा को भी दुसरे डिवाइस की मदद से एक्सेस कर सकते हैं.

output

Output device उस डिवाइस को कहते हैं जिसमें पर हमें कंप्यूटर अपना परिणाम दिखता है, आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर के कार्य करने की तीसरी प्रक्रिया होती है. हम इनपुट की मदद से कंप्यूटर को जो भी इंस्ट्रक्शन देते हैं और उस इंस्ट्रक्शन को प प्रोसेसिंग करता है फिर वही परिणाम को हमें आउटपुट डिवाइस के माध्यम से दिखता है। आउटपुट डिवाइस भी कई प्रकार के होते हैं जैसे कि मॉनिटर, स्पीकर, प्रिंटर प्रोजेक्टर और प्लॉटर इत्यादि।

इन सभी आउटपुट डिवाइस में से सबसे इस्तेमाल मॉनिटर और स्पीकर ही अधिक मात्रा में किया जाता है हालाँकि प्रिंटर भी किया जाता है. परंतु स्पीकर और मॉनिटर की तुलना में कम किया जाता है। प्रिंटर का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि जब भी कंप्यूटर से किसी भी हार्ड कॉपी का परिणाम निकलना होता है तो प्रिंटर के माध्यम से निकलते हैं. इसलिए प्रिंटर उपयोग हर जगह नहीं किया जाता है।

कंप्यूटर का मुख्य कार्य क्या है?

कंप्यूटर क्या- क्या काम कर सकता है

दोस्तों, ऊपर में हमने जाना कंप्यूटर का मुख्य कार्य क्या है? यहाँ पर हम जानने वाले हैं कंप्यूटर क्या- क्या काम कर सकता है? जैसे की मैंने आपको बताया है कंप्यूटर सभी काम कर सकता है. लेकिन यहाँ पर मैं आपको बताने वाला हूँ आम तौर पर काम करने के लिए कंप्यूटर उपयोग किया जाता है.

कंप्यूटर इन चीजों को कर सकता है जैसे की डाटा को स्टोर करना, डाटा को प्रोसेस करना है, डाटा को जेनरेट करना, संचार करना,मनोरंजन करना इत्यादि.आज के समय में कंप्यूटर का उपयोग अलग- अलग क्षेत्र में किया जाता है जैसे -बिजनेस, Education, Government, Healthcare, science आदि. तो आप दोस्त, आप समझ गये कंप्यूटर का मुख्य कार्य क्या है और यह क्या- क्या काम कर सकता है.

अंतिम शब्द।

दोस्तों यहां पर इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है कंप्यूटर का मुख्य कार्य क्या है | कंप्यूटर के भाग और उनके कार्य | बहुत लोग कंप्यूटर तो हर जगह देखते है, लेकिन उनको मन यह सवाल आता है कंप्यूटर का मुख्य कार्य क्या है? मैंने यहाँ पर बताया है कंप्यूटर अपने काम चार भाग में विभाजित करता है. और चार भाग क्या- क्या इसके बारे में भी मैंने अच्छे से बताया है.

अगर अपने इस आर्टिकल को अच्छे से पड़ लिया है तो आप समझ गए होंगे की कंप्यूटर का मुख्य कार्य क्या है? दोस्तों, उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगर रहा होगा. अगर अभी आपको समझ नहीं आया है तो आप हमें कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है.

Leave a comment