WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Call forwarding deactivate code क्या है?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका इस ब्लॉग पर आज हम यहां इस आर्टिकल में जानने वाले हैं। Call forwarding deactivate code क्या है? अगर आपको पता नहीं है तो मैं आपको बता दूं. कीबोर्ड मोबाइल हो या चाहे वह स्मार्टफोन, दोनों मोबाइल में कल फॉरवर्डिंग फीचर मिल जाते हैं। यह फीचर कुछ लोगों के लिए फायदेमंद है और कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक भी है।

क्योंकि इस फीचर की मदद से आपके आने वाले कॉल दूसरे मोबाइल में डाइवर्ट हो जाएंगे। बहुत सारे लोग इसे जानबूझकर दूसरे मोबाइल में कॉल को डायवर्ट करते हैं। परंतु कुछ लोग नए-नए मोबाइल उपयोग करना शुरू करते हैं, उनको इस फीचर के बारे में पता नहीं है और वह बिना जाने दूसरे के मोबाइल में कॉल को ट्रांसफर कर देते हैं।

अगर आपने भी गलती से अपने मोबाइल में आने वाले कॉल को दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर कर दिया है तो यहां पर मैं आपको तरीका बताने वाला हूं। जिसकी मदद से आप कॉल फॉर्वर्डिंग को बंद कर सकते है।

Call forwarding deactivate code क्या है

Call forwarding deactivate code ##21# या ##002# है। दोस्तों, Call forwarding deactivate code क्या है? यदि आप भी नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं। यह वह कोड होते हैं जिन्हें आप अपने मोबाइल में डायल करते हैं तो आपके मोबाइल में आने वाले जितने भी कॉल दूसरे मोबाइल में ट्रांसफर हो रहे थे। वह बंद हो जाएंगे और उसके बाद आपके मोबाइल में कॉल आना शुरू हो जाएगा।

कीपैड मोबाइल हो या एंड्रॉयड मोबाइल दोनों में आप इस Call forwarding deactivate code की मदद से कॉल फॉर्वर्डिग को बंद कर सकते है। लेकिन इसके अलावा भी कॉल फॉरवर्डिंग को रोकने के लिए बहुत सारे उपाय है। जिससे आप अपने फोन की कॉल फॉरवर्डिंग को बंद कर सकते हैं उनके बारे में भी हम आगे चर्चा करेंगे।

Call forwarding deactivate code से कॉल फॉर्वर्डिग बंद करे।

अगर आपके मोबाइल में भी गलती से या किसी ने बिना बताए कल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट कर दिया गया है तो उन्हें आप Call forwarding deactivate code की मदद से बंद कर सकते है। नीचे आपको प्रक्रिया बताने वाला हूं उन प्रक्रिया को ध्यान से देखें।

Call forwarding deactivate code की मदद से कॉल फॉरवर्डिंग बंद करने के लिए अपने मोबाइल की डायल पैड को ओपन करें। इस डायल पैड में आपको टाइप करना है। ##21# या ##002#

Call forwarding deactivate code क्या है?

जरूरी बाते


आप अपने मोबाइल में जिस भी कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हैं। उन सभी में कॉल फॉरवर्डिंग बंद करने के लिए ये Call forwarding deactivate code काफी है। इस कोड की मदद से आप सभी सिम के कॉल फॉरवर्डिंग का बंद कर सकते हैं।
यदि आप अपने मोबाइल में दो सिम इस्तेमाल करते हैं तो इस कोड को डायल करने के बाद वह सिम को सेलेक्ट करें, जिस सिम की कॉल फॉरवर्डिंग आपका हो रहा हैं। कुछ देर बाद आपके सामने एक पॉप मैसेज आएगा। उसके बाद आपकी सिम से जितने भी कॉल फॉरवर्डिंग हो रहे हैं। वह सब बंद हो जाएंगे।

इन्हें भी जरुर पड़े .

एयरटेल सिम की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले ?

whatsapp की बैकअप कैसे ले ?

whatsapp के होम स्क्रीन में अपना फोटो कैसे लगाए ?

मोबाइल में रिंगटोन कैसे लगाए ?

गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करे?

कैसे पता करे Call forwarding deactivate हुआ है या नही।

दोस्तों हम अपने मोबाइल में Call forwarding deactivate code की मदद से कॉल फॉरवर्डिंग बंद तो कर लेते हैं। परंतु बहुत सारे लोगों को इतना करने के बाद भी सेटिस्फाइड नहीं होते हैं उनके मन में डर रहता है कि उनका कॉल अभी भी फॉरवर्डिंग हो रहा है होगा। यदि इतना करने के बाद भी आपके मन में भी इसी तरह की डर आ रहे हैं कि हमारा कॉल दूसरे मोबाइल में जा रहा है। तो बिल्कुल भी चिंता मत करे ये भी हम दिखाने वाले हैं।

यदि आप देखना चाहते हैं कि आपका कॉल फॉरवर्ड बंद हुआ है या नहीं। तो उसके लिए भी एक कोड है। अपने मोबाइल की डायल पैड पर इस कोड को डायल करें ” *#21# ” और उस सिम को सेलेक्ट करें जिसमें आप कॉल फॉरवर्डिंग देखना चाहते हैं। यदि आपके मोबाइल से कॉल रिकॉर्डिंग बंद हो गए हैं तो आपको इस तरह दिखाई देंगे जैसे आप नीचे स्क्रीनशॉट देख रहे हैं।

Call forwarding deactivate code kya hai airtel

यदि आप एयरटेल सिम इस्तेमाल करते हैं और उसमें भी कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव हो गया है। परंतु आपको पता भी नहीं है कि कैसे यह कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव हो गया है या फिर किसी ने आपका कॉल फॉरवर्डिंग बिना बताए कर दिया है। अगर आप एयरटेल सिम में कॉल रिकॉर्डिंग बंद करना चाहते हैं। तो अपने मोबाइल की डायल पैड को खोले और उसमें ##002# डायल करे और कॉल बटन पर क्लिक करें उसके बाद आपके एयरटेल से जितने भी कॉल फॉरवर्डिंग हो रहे थे। वह सब बंद हो जाएंगे।

Call forwarding deactivate code Jio

यदि आप जियो सिम के ग्राहक है और उसमें आपका कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव हो गया है। और उसमें कॉल फॉरवर्डिंग डीएक्टिव करके थक चुके हैं। परंतु आपका कॉल फॉरवर्डिंग बंद भी नहीं हो रहा है तो यहां पर मैं आपको Call forwarding deactivate code से नही, बल्कि आप मोबाइल के सेटिंग से आसानी से बंद कर सकते है।

  • अपने मोबाइल की सेटिंग एप्लीकेशन को खोलें।
  • अब यहां पर आपको “call settings” ऑप्शन देखने को मिल जाएगा इस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद यहां आपको “call forwarding setting” ऑप्शन देखने को मिल जाएगा इस पर क्लिक कर दें।
  • अब यहां आपको जिओ सिम सिलेक्ट कर लेना है।
  • यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे यदि उन ऑप्शन में से आपको यहां कोई भी ऑन दिखाई दे रहे हैं तो इन्हें ऑफ कर दें।
  • इतना करने के बाद आपके जिओ सिम का कॉल फॉरवर्डिंग बंद हो जाएंगे।

अंतिम शब्द.

यहां इस आर्टिकल पर मैंने आपको बताया है Call forwarding deactivate code क्या है और Call forwarding deactivate code की मदद से कॉल फॉरवर्डिंग कैसे बंद करें? मुझे उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने मोबाइल की कॉल फॉरवर्डिंग को आसानी से डीएक्टिव कर सकते हैं। आर्टिकल पढ़ने के बाद भी अगर आपका कॉल फॉरवर्डिंग बंद नहीं हो रहे हैं तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं। और यदि आप इसी तरह इंटरेस्टिंग आर्टिकल रोज पढ़ना चाहते हैं तो व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करना नहीं भूलिएगा।

Leave a comment